महामाया पब्लिक इण्टर कॉलेज
Up बोर्ड परीक्षा 2020 में सफल हुए छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं व अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि जो छात्र छात्राएं इस परीक्षा में असफल रहे हैं उनको परीक्षा परिणाम को लेकर तर्क वितर्क कदापि न करें कम नम्बर आने पर बच्चो को डांटे नही अपने बच्चो को कम नंबर लाने या फेल होने पर उन्हें समझाए उनको आगामी परीक्षा की तैयारी लिए प्रेरित करें बच्चो को बताएं कि जीवन मे सफलता असफलता चलती रहती है असफलता से सबक लेकर आगामी परीक्षा में अच्छे अंक लाने का संकल्प लें।
विद्यार्थियों के लिए आवश्यक रिजल्ट को लेकर दिमाग मे कोई वहम न पालें, घबराएं बिल्कुल नहीं, एक परीक्षा परिणाम में भविष्य निर्धारित नही होता, रिजल्ट जैसा भी आए उससे सबक लेकर भविष्य में इससे और बेहतर करने का संकल्प लें मन मस्तिष्क में नकारात्मक सोच न लाएं।
हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
प्रधानाचार्या---- नेहा वर्मा
उपप्रधानाचार्या - दलजीत कौर
महामाया पब्लिक इण्टर कॉलेज
मौजमाबाद - खीरी
Post a Comment